जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जालंधर देहात पुलिस ने गांव कंग खुर्द (लोहियां) के किसान राज कुमार को पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है लेकिन अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है।
शिकायत शाहकोट के क्लस्टर अधिकारी बूटा मसीह की ओर से दी गई थी, जो बीडीपीओ कार्यालय में सुपरिंटेंडेंट हैं। उनके अनुसार, किसान ने अपनी 7 कनाल 16 मरला जमीन पर पराली को आग लगा दी थी।
इस बीच, कृषि विभाग ने भी सख्त कदम उठाते हुए किसान पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और जमीन पर रेड एंट्री दर्ज की है। राज्य सरकार का यह कदम पराली जलाने पर अंकुश लगाने और वायु प्रदूषण रोकने के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि आगे भी यदि कोई किसान पराली जलाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कीजाएगी।
जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि थाना लोहियां में किसान राजकुमार के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।लेकिन किसान की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,डीएसपी ने मीडिया रिपोर्ट में गिरफ्तारी की खबरों पर विराम लगाते कहा कि बिना जांच किए गिरफ्तारी की खबर चलाई गई,लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई।