जालंधर/कपूरथला (Public Updates TV): कपूरथला के नूरपुर दोना गांव स्थित जालंधर रोड की एक गद्दा फैक्ट्री में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 8 कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से अधिकांश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन एक कर्मचारी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि वह बाहर निकल आया था, लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि काले धुएं का गुबार जालंधर तक, करीब 20 किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, करतारपुर, जालंधर और रेल कोच फैक्ट्री से दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बीते 4 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर SDM इर्विन कौर और डीएसपी दीपकरण सिंह पहुंचे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फैक्ट्री आमतौर पर सुबह 9 बजे शुरू होती है, लेकिन आग 8:15 बजे ही लग गई, जब केवल कुछ ही कर्मचारी अंदर थे।
स्थिति गंभीर बनी हुई है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।