चंडीगढ़/लुधियाना (Public Updates TV): लुधियाना में असली पुलिसकर्मियों द्वारा फर्जी रेड कर तीन व्यापारियों को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ASI, हेड कॉन्स्टेबल और एक राजनीतिक नेता के करीबी समेत सात लोगों ने खुद को SP, DSP और DIG बताकर नोएडा के एक कॉल सेंटर में रेड की।
Advertisement
व्यापारियों को जबरन गाड़ियों में बैठाकर पंजाब लाया गया और ढाबे में बंधक बनाकर 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई। जब पैसे नहीं मिले तो पीड़ितों के खातों से डॉलर, गिफ्ट कार्ड और मोबाइल लूटे गए।
SI नरपिंदर पाल सिंह की सतर्कता से मामला खुला। एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार हैं। AAP विधायक ने आरोपी से किसी भी संबंध से इनकार किया है। पुलिस ने अपहरण, धमकी और वसूली की धाराओं में केस दर्ज कियाहै।
Advertisement