रोजाना भास्कर (लुधियाना): पंजाब के लुधियाना जिले में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात यूथ कांग्रेस नेता अनुज के भाई अमित की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। यह वारदात साहनेवाल हलके के नंदपुर सूए गांव के पास उस वक्त हुई, जब अमित किसी काम से देर रात घर लौट रहा था।
बदमाशों ने सुनसान सड़क पर अमित को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियां लगने से अमित लहूलुहान हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना साहनेवाल के एसएचओ गुरमुख सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान में जुटी है। अभी तक हत्या के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला राजनीतिक रंजिश का है या कोई निजी दुश्मनी इसका कारण बनी।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।