चंडीगढ़/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने आम जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा देते हुए हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत हर साल हर परिवार को ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। योजना का रजिस्ट्रेशन आज (मंगलवार) से तरनतारन और बरनाला जिलों में शुरू हो चुका है, जहां 128-128 कैंप लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में यह कैंप राज्य के अन्य जिलों में भी लगाए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को आधार कार्ड या वोटर ID और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जानी होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 से 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद योजना पूरे पंजाब में लागू कर दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत बड़े ऑपरेशन, गंभीर बीमारियां और सर्जरी शामिल हैं। यह सुविधा सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में मिलेगी। हालांकि, निजी अस्पतालों की सूची अभी जारी नहीं की गई है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह कैशलेस है – न तो इलाज से पहले कोई भुगतान करना होगा और न बाद में रीइंबर्समेंट के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी।
मुख्य बातें संक्षेप में
हर परिवार को सालाना ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज।
आधार या वोटर ID और फोटो के साथ कैंप में रजिस्ट्रेशन।
सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल होंगे शामिल।
कोई फॉर्मेलिटी या पैसे नहीं – पूरी तरह कैशलेस।
गंभीर बीमारियां और बड़ी सर्जरी भी कवर।
पंजाब सरकार का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली स्वास्थ्य योजनाओं में से एक होगी, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।