जालंधर (Public Updates TV): जालंधर में एक बार फिर रिश्ते शर्म शार कर देने वाली घटना सामने आई है। रामा मंडी इलाके में वीरवार शाम को शराब के नशे में प्रवासी ने अपनी ही 10 साल की बेटी से दुष्कर्म कर दिया। उसे ऐसी घिनौनी हरकत करते उसकी पत्नी ने ही देखा और किसी तरह उसे पति से छुड़ाया।
आसपास के लोगों को पता लगा तो उन्होंने प्रवासी की बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में रामा मंडी की पुलिस भी आ गई। थाना रामा मंडी में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना के बारे में बच्ची की मां ने बताया कि वह लोगों के घरों में काम करके गुजारा चलाती है। वीरवार शाम को वह काम से शाम करीब 4 बजे
घर लौटी तो बेटी कमरे में नहीं थी। वो उसकी इधर-उधर तलाश करने लगी। इसके बाद जब छत पर गई तो वहां बने कमरे में पति बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। इसके बाद उसने किसी तरह बच्ची को पति के चंगुल से छुड़ाया और लोगों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि वह 20 साल से जालंधर में रह रही है। जिक्रयोग है कि जालंधर के बस्ती भूरे खां में मासूम बच्ची के साथ गलत काम करने वाले प्रवासी को लेकर भी लोगों के दिलों में गुस्सा है।
लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि हर हालत में इलाकों में वेरिफिकेशन होनी चाहिए और हरेक प्रवासी का आधार कार्ड चेक करना चाहिए और गहनता से जांच होनी चाहिए।