जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब ने 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियों की शुरुआत करते हुए संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने राज्य के 27 विधानसभा क्षेत्रों में नए हलका संगठन प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियां पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा के निर्देश पर की गई हैं।
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, दसूया से गगनदीप सिंह चीमा, गढ़शंकर से चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से अमरजोत सिंह सैनी, उर्मार से केशव सिंह सैनी, जलंधर नॉर्थ से विजय भाटिया, कपूरथला से गोबिंद सिंह और बंगा से पवनजीत सिंह को हलका प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, अजनाला से लवप्रीत सिंह, अमृतसर नॉर्थ से विसाखा सिंह, राजा सांसी से लखविंदर सिंह, डेरा बाबा नानक से जतिंदर सिंह (हैप्पी), पठानकोट से सार्थक महाजन, अमलोह से अवतार टैनी, डाखा से परमिंदर सिंह सिद्धू, समराला से जसप्रीत सिंह गुलाल, आतम नगर से कोमलप्रीत सिंह, अमरगढ़ से हरप्रीत सिंह, मलेरकोटला से संतोख सिंह, राजपुरा से रितेश बंसल और रूपनगर से शिव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, संगरूर से गुरप्रीत सिंह चन्नो, खरड़ से नवदीप सैनी, अबोहर से रंधीर गाभा और गिद्दड़बाहा से किरनपाल सिंह को भी हलका संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, खरड़ से विनोद कपूर को ट्रेड विंग का हलका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
AAP का यह कदम संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और मजबूत नेतृत्व तैयार करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे पार्टी 2027 में दोबारा सत्ता में वापसी की राह मजबूत करना चाहती है।