लुधियाना/अमृतसर (Public Updates TV): 15 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमृतसर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बाबा बुड्डा साहिब जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका।
गुरुद्वारा प्रबंधकों द्वारा उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया, लेकिन इसके बाद मामला विवादों में घिर गया। कई सिख जत्थेबंदियों ने इस सम्मान को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए SGPC के पास औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एक जांच कमेटी गठित की थी। सूत्रों के अनुसार, कमेटी अपनी रिपोर्ट SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सौंप दी है।
जांच में गुरुद्वारे के मैनेजर, हेड ग्रंथी, मुख्य सेवादार और एक अन्य कर्मचारी को जिम्मेदार पाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर SGPC सभी को हटा दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि SGPC की एक महिला सदस्य इस पूरे मामले में राहुल गांधी के पक्ष में सामने आई हैं, जिससे मामला और भी चर्चित हो गया है। SGPC प्रमुख की ओर से जल्द ही इस मुद्दे पर आधिकारिक प्रेस नोट जारी होने की संभावना है।