देहरादून/नई दिल्ली (Public Updates TV): देहरादून में देर रात बादल फटने से भीषण तबाही मच गई। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुछ मजदूरों के बहने की खबर भी सामने आई है। सेना और SDRF के जवान जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में 21 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग और गौचर में बोल्डर गिरने से बंद हो गया है, वहीं श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। डोईवाला के जखन नदी पर बना पुल का एक हिस्सा बह गया है, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर आपदा की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि प्रशासनिक टीमें युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।