मुंबई/नई दिल्ली (Public Updates TV): आयकर विभाग ने सोमवार देर रात रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख मंगलवार (16 सितंबर) तक बढ़ा दी। सोमवार को पोर्टल में भारी ट्रैफिक के कारण आयकरदाताओं को मशक्कत करनी पड़ी। अब तक 7.3 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हो चुके हैं।
यह संख्या पिछले साल दर्ज किए गए 7.28 करोड़ रिटर्न से अधिक इससे पहले सोशल मीडिया में यह अफवाह थी कि आयकर विभाग ने है। गैर अंतिम ऑडिट वाले रिटर्न भरने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि, विभाग ने इसका खंडन किया था। 16 सितंबर के बाद भी 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न भर सकते हैं।
इस बार मशक्कत की ये बड़ी वजहें
1. आईटीआर-1, आईटीआर-2, आईटीआर-3, आईटीआर-4 फॉर्म में इस बार कई बदलाव किए गए थे। इनमें कैपिटल गैन अलग-अलग रिपोर्टिंग, डिडक्शन या छूट की विस्तृत जानकारी, टीडीएस सेक्शन कोड्स, अन्य जरूरतें शामिल हैं।
2. ई-फाइ लिंग पोर्टल लगातार डाउनटाइम व ग्लिच की शिकायतें आईं। पोर्टल में बार-बार खराबी से एआईएस, फार्म-पहुंच नहीं हो सकी। बजट में घोषणा 26 और टीडीएस सर्टिफिकेट तक हुई कि 12 लाख रुपए तक की आय पर जीरो टैक्स है। लेकिन यह वर्तमान आईटीआर 2024-25 के बजाय 2025-26 से लागू होना था। लोगों का लगा कि यही जीरो टैक्स ईयर है।