Public Updates ( काजल तिवारी ) -: कोटकपूरा और बहिबल कलां गोलीकांड व एक अन्य ड्रग्स केस में निलंबित चल रहे आई जी परमराज सिंह उमरानंगल को शुक्रवार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बडी़ राहत दी है। हाईकोर्ट ने आज पंजाब सरकार को निलंबित IG परमराज सिंह उमरानंगल को उनकी नौकरी पर दौबारा बहाल करने के आदेश दिए हैं। अब उमरानंगर फिर से नौकरी शुरु कर सकेंगे, हालांकि अभी डिटेल में आदेश आने अभी बाकी है कि वह कब अपना कामकाज दौबारा शुरु कर सकेंगे।
गौरतलब है कि 2015 में उमरानंगल पर कोकटपुरा, बहिबल कलां व ड्ग्स फायरिंग मामले में FIR दर्ज की गई थी जिसके बाद उन्हें नौकरी से सस्पैंड कर दिया गया था। बहिबल कलां फायरिंग मामले में दो सिखों की जान चली गई थी।
हालांकि कोटकपुरा मामले में भी फायरिंग हुई थी लेकिन इस समय किसी की जान को कोई हानि नहीं हुई थी। इन मामलों में उन पर एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद सस्पेंड किया गया तो उमरानंगल ने कैट की शरण ली थी जहां उनकी याचिका खारिज हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था।