Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है अभिनेत्री पूनम पांडे को लेकर आपको बता दे की गुरुवार रात सर्वाइकल कैंसर के कारण अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन हो गया है | उनकी उम्र सिर्फ 32 वर्षीया की थी यह खबर सुन उनके फैंस बहुत ही उदास और शॉकड है | यह न्यूज़ उनके ही अकाउंट से शेयर की गई है | पूनम पांडे की इस पोस्ट ने पूरी दुनिया को बड़ा झटका लगा है |
सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर लिखा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण देहांत हो गया है। हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें।’