अमृतसर/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब में बाढ़ के चलते हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। हालांकि, फिलहाल किसी तरह का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन 13 सितंबर को सामान्य बारिश के आसार हैं। मौसम साफ होने से राहत और बचाव कार्यों में तेजी आ गई है, और टूटे व कमजोर बांधों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
इस बीच बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरहदी इलाकों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। एडीजी (आईपीएस) सतीश एस. खंदारे और आईजी बीएसएफ पंजाब (आईपीएस) डॉ. अतुल फुलजेले ने गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर का हवाई सर्वेक्षण किया।
उन्होंने सीमा से लगे क्षेत्रों में फेंसिंग, चौकियों व सुरक्षा व्यवस्थाओं को हुए नुकसान की समीक्षा की और स्थानीय अधिकारियों से मौके पर चर्चा की।
बीएसएफ की मानवता भरी पहल
एडीजी खंदारे ने बॉर्डर पर तैनात जवानों की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों और पशुओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं।
इसके अलावा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार चलाए जा रहे हैं।
हवाई सर्वेक्षण के बाद जालंधर स्थित बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सरहदी इलाकों में बाढ़ के प्रभाव, मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों और राहत अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जहां एक ओर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां राहत कार्यों में जुटी हैं, वहीं आने वाले दिनों में संभावित बारिश से हालात फिर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में सतर्कता और सहयोग ही इस आपदा से निपटने का एकमात्र रास्ता है।