Public Updates ( काजल तिवारी ) -: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने देश का अंतरिम बजट पेश कर दिया है | बजट में देश की मेडिकल व्यवस्था के बारे में कहा गया कि देश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे | इसके लिए कमेटी गठित करेंगे | देश के मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढेंगी इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा कर्मी और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सुविधा दी जाएगी |
एफएम निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनईपी परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत कर रहा है. पीएम श्री स्कूल क्वालिटी एजुकेशन दे रहे हैं | स्किल इंडिया ने 1.8 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है, 54 लाख युवाओं को एडवांस्ड और री स्किल्ड बनाया है और 3,000 नए आईटीआई स्थापित किए | बड़ी संख्या में एचईआई, मतलब 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 16 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं |
2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘चार साल में तेज गति के साथ आर्थिक विकास हुआ है | मतस्य उत्पादन दोगुना हुआ है | मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला |
वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ अब एक और नारा जोड़ा है और वो है जय अनुसंधान यानी जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधा इसके लिए जरिए देश में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा. एक लाख करोड़ रुपये का फंड 50 साल के लिए ब्याज मुक्त दिया जाएगा | इसका मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. डिफेंस पर फोकस रहेगा |
10 साल में हायर एजुकेशन में महिलाओं की भागीदारी 28 फीसदी बढ़ी है, एसटीईएम कोर्सेज में लड़कियों और महिलाओं का नामांकन 43 फीसदी है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक है |