पंजाब/जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्यवासियों से एक भावुक अपील करते हुए सरकारी स्कूलों की सफ़ाई अभियान में योगदान देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और बाढ़ के कारण बंद पड़े स्कूलों को फिर से संवारने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ शिक्षकों या प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।
इस जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्री ने स्वयं पहल करते हुए नंगल के एक सरकारी स्कूल में सफ़ाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने झाड़ू लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया और लोगों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
आज से राज्य भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक और स्कूल प्रशासन के अधिकारी वापस लौट रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने समाज के हर वर्ग से अपील की है कि वे स्थानीय शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल परिसरों की सफ़ाई में सक्रिय भाग लें।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “स्कूल हमारे बच्चों का भविष्य हैं, और उन्हें फिर से चमकाने के लिए हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा।”
यह कदम ना सिर्फ़ स्कूलों को दोबारा खोलने की दिशा में है, बल्कि जन-भागीदारी से शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने का एक प्रेरणादायक संदेश भी है।