पंजाब/नई दिल्ली (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले तीखे सवाल उठाए हैं। सरकार ने मांग की है कि अगर प्रधानमंत्री की नीयत सही है तो वह दौरे से पहले पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का लंबित बकाया तुरंत जारी करें। साथ ही, हालिया बाढ़ से हुए भारी नुक़सान को देखते हुए केंद्र सरकार से अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की अपील की गई है।
Advertisement
पंजाब सरकार ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री को शिवराज सिंह चौहान की तरह खाली हाथ नहीं आना चाहिए, बल्कि राज्य की मदद के लिए ठोस योजनाओं के साथ आना चाहिए। तीखे स्वर में यह भी पूछा गया कि जब तालिबान को राहत पैकेज भेजा जा सकता है, तो फिर अपने ही देश के पंजाब को क्यों नहीं?
इस बयान ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सियासी गर्मी और बढ़ा दी है।
Advertisement