बीते दिनों बरसात के कारण गिरा था मकान, बस्ती के एक परिवार को 1.20 लाख रुपये का चेक भी सौंपा
सभी बरसात और बाढ़ प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता का आश्वासन, 573 घरों का किया जा चुका है सर्वेक्षण
जालंधर (Public Updates TV): जिले में राहत कार्यों में और तेजी लाते हुए पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के साथ आज उन परिवारों को वित्तीय सहायता वितरित की, जिन्हें हाल ही में हुई लगातार बारिश के दौरान नुक्सान का सामना करना पड़ा।
बस्ती गुजां की निवासी मीनू वालिया, जिन्हें अपनी क्षतिग्रस्त छत की मुरम्मत के लिए 1.20 लाख रुपये का चेक मिला, ने इस तत्काल राहत के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह राहत उनके परिवार के पुनर्वास के लिए बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने इस सहायता को सरकार द्वारा दी गई अत्यंत आवश्यक राहत बताया।
प्रभावितों को चेक सौंपते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पूरे राज्य में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए फंड जारी किए गए है।
इसमें से 5 करोड़ रुपये जालंधर जिले के लिए रखे गए है, जो पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लोक प्रतिनिधियों और अधिकारियों की निगरानी में वितरित किए जा रहे है। उन्होंने एक परिवार को 1.20 लाख रुपये का चेक भी सौंपा, जिसका पूरा घर भारी बारिश में ढह गया था।
सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मंत्री भगत ने कहा कि पंजाब सरकार इस संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा, “इस आपदा ने भले ही हमारे घरों और खेतों को नुक्सान पहुंचाया हो, लेकिन यह हमारी एकजुटता की भावना को कमजोर नहीं कर सकती।
पंजाबियों ने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया है और इन बाढ़ों के दौरान उनका मानवतावादी योगदान वास्तव में प्रशंसनीय है।”
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के कारण हुए नुक्सान का व्यापक मूल्यांकन पहले ही कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीमों द्वारा 573 घरों का सर्वेक्षण पहले ही किया जा चुका है और समय पर राहत पहुंचाने के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा रही है। आज की सहायता प्रभावितों की मदद के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
कैबिनेट मंत्री और डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को बर्तन और राशन सहित राहत सामग्री भी वितरित की। उन्होंने परिवारों के साथ बातचीत भी की और उन्हें सामान्य स्थिति बहाल होने तक सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री और डिप्टी कमिश्नर दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की प्राथमिकता प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और आवश्यक बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण है।