पंजाब/चंडीगढ़ (Public Updates TV): बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार न केवल अपनी शानदार अदाकारी के लिए, बल्कि अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच अक्षय ने 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि उन्होंने इस योगदान को ‘दान’ नहीं, बल्कि ‘सेवा’ बताया है।

एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान से बातचीत में अक्षय ने कहा, “मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? यह तो मेरी सेवा है। जब मुझे किसी की मदद करने का अवसर मिलता है, तो खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। यह मेरा छोटा सा योगदान है।”

अभिनेता ने पंजाब के लिए प्रार्थना करते हुए आशा जताई कि राज्य जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलेगा और लोग सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।

इस आपदा के समय बॉलीवुड और पॉलीवुड के कई सितारे भी मदद के लिए आगे आए हैं। रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क, अर्जुन ढिल्लों और सुनंदा शर्मा जैसे कलाकारों ने भी बाढ़ राहत कार्यों में अपना योगदान दिया है।
वहीं, आईपीएल टीम पंजाब किंग्स और क्रिकेटर हरप्रीत सिंह बराड़ ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से अपील की है कि वे भी आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।

पंजाब में लगातार बारिश और बांधों के टूटने के कारण आई इस तबाही से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय में अक्षय कुमार और अन्य कलाकारों की यह पहल पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है।

