जालंधर (Public Updates TV): रमणीक सिंह रंधावा ने आज जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में अपना कार्यभार बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संभाला। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने परमात्मा के चरणों में प्रार्थना कर अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत की।
चेयरमैन बनने के बाद श्री रंधावा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूर्ण समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा करना और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
इस अवसर पर उन्होंने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताया, जिन्होंने उन पर विश्वास जताकर यह पद सौंपा।
बाढ़ पीड़ितों के लिए की मदद की अपील
रंधावा ने अपने पहले संबोधन में बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जनता से अपील की कि वे आगे आकर इस कठिन समय में मदद करें। उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है, और ऐसे समय में सभी को एकजुट होकर पंजाब और पंजाबियों का साथ देना चाहिए।
रंधावा ने स्पष्ट किया कि उनका कार्यकाल जनसेवा को समर्पित रहेगा और वे हर वर्ग के हित में काम करेंगे।