पंजाब/चंडीगढ़/हरियाणा (Public Updates TV): पंजाब की राजनीति में हलचल मचाने वाला मामला सामने आया है, जहां आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह पुलिस हिरासत से फरार हो गए। उन पर फायरिंग करने और एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का गंभीर आरोप है।

बताया जा रहा है कि विधायक का निजी सहायक (PA) भी सोमवार रात को फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मामले को और तूल तब मिला जब बुडेल गांव के गुरुद्वारा साहिब में की गई उनकी अवैध शादी की जानकारी सामने आई। विधायक ने गुरप्रीत कौर गुरी नाम की महिला से शादी की थी, जबकि उनकी पहली पत्नी से अभी तक तलाक नहीं हुआ था।
गुरप्रीत कौर ने ही उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि यह शादी सुधार बाजार के पास स्थित गुरुद्वारे में हुई थी, और इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
इस घटना ने आम आदमी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है, खासतौर पर तब जब विधायक ने हाल ही में बाढ़ संकट के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था।
मामला अब कानून और राजनीति दोनों के मोर्चे पर चर्चा का विषय बन गया है।

