पंजाब/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज होशियारपुर और टांडा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे राहत केंद्रों में जाकर वहां मौजूद लोगों से मुलाकात करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
Advertisement
बीती रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 3 सितंबर 2025 तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
छात्रावासों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान प्रशासन पर होगी।
राज्य सरकार और प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचना व दिशा-निर्देशों का ही पालन करें, ताकि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Advertisement