पंजाब/चंडीगढ़/अमृतसर (Public Updates TV): पंजाब में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। राज्य के 9 जिले—फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला—बाढ़ की गंभीर चपेट में हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं।
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश के चलते आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने पर रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है। जीरकपुर में घग्गर नदी उफान पर है, जिसके बाद पटियाला में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जालंधर और लुधियाना के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। अमृतसर के अजनाला में रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घोनेवाला गांव में धुस्सी बांध टूटने से लगभग 15 किलोमीटर का इलाका जलमग्न हो गया है।
अजनाला कस्बे तक पानी पहुंचने से प्रशासन हाई अलर्ट पर है, क्योंकि यह इलाका अमृतसर एयरपोर्ट से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
राहत कार्यों के लिए सरकार ने तेजी से कदम उठाए हैं। एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय हैं, जबकि पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना के जवान राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं।
अमृतसर में एनडीआरएफ की बटालियन-7 ने एक युवक और एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाया और चिकित्सा सुविधा प्रदान की।
वहीं, सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने ट्रैक्टर पर सवार होकर अजनाला के गांव नानकपुरा पहुंचकर लोगों को राशन और पशुओं के लिए चारा वितरित किया।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी पंजाब की इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताई और लोगों की सुरक्षा की कामना की।