पंजाब/चंडीगढ़/हिमाचल (Public Updates TV): पंजाब में मानसून का प्रकोप लगातार जारी है। आगामी 2 सितंबर तक राज्य में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में यलो अलर्ट और मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर व होशियारपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।
डैमों से छोड़े गए पानी और लगातार बारिश के कारण प्रदेश के 7 जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है। गुरुवार को पौंग डैम का जलस्तर 1396 फीट तक पहुंचने पर उसके फ्लड गेट खोलने पड़े।
इस प्राकृतिक आपदा का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। पंजाब से गुजरने वाली 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मू तवी, नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
गुरदासपुर के लासियां गांव में भारतीय सेना द्वारा हेलिकॉप्टर से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन लोगों को राहत पहुंचा रहा है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में 2 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट जारी है। इन पहाड़ी राज्यों में अधिक बारिश हुई तो उसका सीधा असर पंजाब की नदियों और जलाशयों पर पड़ेगा।
हालांकि गुरुवार को बारिश थमी रही और रावी नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।