कल मोहाली में होगा अंतिम संस्कार, लाखों प्रशंसकों की आंखें नम
चंडीगढ़/लुधियाना (Public Updates TV): पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी की दुनिया को आज गहरा झटका लगा है। अपनी बेहतरीन हास्य प्रतिभा से करोड़ों दिलों में खास जगह बनाने वाले डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से पंजाबी फिल्मों और मंचीय हास्य कार्यक्रमों में सक्रिय थे और ‘कॉमेडी किंग’ के नाम से मशहूर थे।
डॉ. भल्ला को दो दिन पहले अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिवार के मुताबिक, उनकी तबीयत कल रात से ज्यादा बिगड़ गई थी और आज सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
अंतिम संस्कार कल दोपहर 1 बजे
परिवार ने जानकारी दी है कि डॉ. भल्ला का अंतिम संस्कार कल (23 अगस्त) दोपहर 1 बजे मोहाली में किया जाएगा। इस दुखद समय में उनका बेटा उनके साथ है, जबकि बेटी यूरोप में थी और अब वापस लौट रही है। उम्मीद है कि वह आज शाम तक मोहाली पहुंच जाएगी।
एक साधारण शुरुआत से कॉमेडी के शिखर तक
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था। पेशे से वे एक प्रोफेसर थे, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1988 में जब उन्होंने ऑडियो कॉमेडी सीरीज़ “छणकाटा 88” से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पैनी सामाजिक नजर, हास्य का अनोखा अंदाज और सटीक टाइमिंग ने उन्हें पंजाबी कॉमेडी का पर्याय बना दिया।
इसके बाद उन्होंने “दुल्ला भट्टी”, “कैरी ऑन जट्टा”, “जट्ट एंड जूलियट”, “मंडे नूं शुक्रवार”, “पावर कट” जैसी असंख्य सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उनकी कॉमेडी आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी होती थी, यही वजह थी कि वे हर वर्ग के दर्शकों में बेहद लोकप्रिय रहे।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
डॉ. भल्ला के निधन से पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कलाकारों, प्रशंसकों और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनके हास्य का अंदाज कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
उनका जाना केवल एक कलाकार का जाना नहीं, बल्कि एक युग का अंत है।