नई दिल्ली (Public Updates TV): दिल्ली के छह स्कूलों को गुरुवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे अफरा-तफरी मच गई। द्वारका, प्रसाद नगर और छावला स्थित स्कूलों को निशाना बनाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल खाली कराए और छात्रों को सुरक्षित घर भेजा गया।
Advertisement
तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बता दें, इससे एक दिन पहले भी 55 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों से चिंता बढ़ती जा रही है।
Advertisement