चंबा/हिमाचल प्रदेश (Public Updates TV): बुधवार तड़के हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक घंटे के भीतर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, पहला झटका सुबह 3:27 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। इसका केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में था। इसके ठीक एक घंटे बाद, सुबह 4:39 बजे दूसरा भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.0 रही।
भूकंप के झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और कई लोगों ने पूरी रात बाहर ही गुजारी। राहत की बात यह रही कि इन झटकों से नुकसान कम हुआ।
Advertisement