नई दिल्ली (Public Updates TV): रैपर बादशाह अपने गाने ‘बावला’ को लेकर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। करनाल की यूनिसिस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने आरोप लगाया है कि गाने के प्रमोशन और वीडियो निर्माण का काम पूरा करने के बावजूद उन्हें 2.88 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिला।
करनाल की कॉमर्शियल कोर्ट ने पहले से जमा 1.70 करोड़ की एफडीआर को सुरक्षित किया है और अब 50 लाख रुपये की अतिरिक्त एफडीआर जमा करने का आदेश दिया है, ताकि बादशाह संपत्ति बेचकर भुगतान से बच न सकें।
Advertisement
विवाद की जड़ 2021 के एक एग्रीमेंट को बताया गया है, जिसके तहत बादशाह को गाने के प्रमोशन और निर्माण के लिए भुगतान करना था। अब कोर्ट मामले की अगली सुनवाई में कानूनी पहलुओं पर विचार करेगा।
Advertisement