नई दिल्ली (Public Updates TV): केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है, जिनका उद्देश्य गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्रियों को उनके पद से हटाने की कानूनी व्यवस्था करना है। अभी तक मौजूदा कानूनों में ऐसी स्थिति में पद से हटाने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है, जिसे अब ये विधेयक दूर करने का प्रयास करते हैं।

सरकार जिन तीन विधेयकों को पेश करने जा रही है, उनमें शामिल हैं
केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025
संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025
सरकारी सूत्रों का कहना है कि इन विधेयकों से शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। वहीं, विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इन कानूनों के जरिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है।
अब देखना होगा कि संसद में इन विधेयकों को कितना समर्थन मिलता है और ये देश की राजनीतिक दिशा को किस तरह प्रभावित करते हैं।