केंद्र की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का ऐलान
जालंधर (Public Updates TV कैंट विधानसभा क्षेत्र के बांबियावाल इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जालंधर शहरी के मंडल-17 अध्यक्ष जॉर्ज सागर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कैंट विधानसभा प्रभारी और भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन ‘हिक्की’ और पार्टी प्रवक्ता सन्नी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं पार्टी नेताओं के सामने रखीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक सरीन ने कहा कि बीते 10 वर्षों से कैंट विधानसभा में कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद क्षेत्र की हालत जस की तस बनी हुई है।
क्षेत्र की अधिकांश लिंक सड़कें टूटी हुई हैं और आज तक न तो किसी विधायक और न ही आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने इन्हें दुरुस्त करवाने की पहल की है।
सरीन ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक और आप सरकार की मिलीभगत के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए ढाई लाख रुपये की मकान निर्माण सहायता और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं उपलब्ध हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इन्हें जनता तक पहुंचाने में असफल रहा है।
उन्होंने घोषणा की कि अब भाजपा खुद कैंट विधानसभा के हर गांव और वार्ड में विशेष कैंप लगाकर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ दिलाएगी।
मंडल अध्यक्ष जॉर्ज सागर ने भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव को लेकर आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दिल्ली की तरह केंद्र सरकार की योजनाओं को रोकने का काम कर रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा हर गांव तक केंद्र की योजनाओं को पहुंचाकर लोगों को राहत देगी।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री नरेश वालिया, गुरमीत लाल हैप्पी, अनुज शारदा, गौरव राय, राजू, सौरव थापर, अलेबस, निक्का, राजकुमार, मोहनलाल, देव राय, हरपाल, रामलाल, सुनील कुमार, प्यारा लाल, सरबजीत, पम्मी, मनजीत,
रीता, जसवीर,प्रीति, सुखविंदर, बिमला, बलविंद्र कौर, सुरेंद्र कौर, जसवीर, परवीन, रानी, परमजीत, शीला, मागो समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।