जालंधर (Punbic Updates TV): पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में आतंकियों के कब्जे से 86पी मॉडल का एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया, जिसे किसी बड़ी वारदात में इस्तेमाल किया जाना था।
कुछ दिन पहले पुलिस ने राजस्थान निवासी रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इनसे मिली जानकारियों के आधार पर कोलकाता से विश्वजीत को गिरफ्तार किया गया, जो मलेशिया भागने की फिराक में था। वहीं, जैक्सन को नकोदर से पकड़ा गया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यह पूरा मॉड्यूल कनाडा स्थित BKI के आतंकी जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहा था।
इन आतंकियों ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड हासिल किए थे। इनमें से एक ग्रेनेड को एसबीएस नगर की एक शराब की दुकान पर विस्फोट कर पहले ही आज़माया जा चुका है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मामले की जांच स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर के तहत चल रही है और सभी गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि मॉड्यूल पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था।
डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस आतंकवाद और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।