चंडीगढ़/लुधियाना (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी (AAP) की लुधियाना साउथ से विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली से लुधियाना आ रही थीं।
खनौरी बॉर्डर के पास उनकी इनोवा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में गाड़ी में मौजूद उनके गनमैन को भी सिर और कंधे में चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल हरियाणा के कैथल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद विधायक को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अमेरिका दौरे से लौट रही थीं विधायक छीना
जानकारी के अनुसार विधायक छीना हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गई थीं, जहां उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें लेने उनके पति, बेटा, गनमैन और ड्राइवर पहुंचे थे।
वापसी के दौरान यह हादसा खनौरी बॉर्डर पर हुआ, जब अचानक सामने एक अज्ञात अवरोध आ गया और ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।
राहगीरों ने निभाई इंसानियत
हादसे के तुरंत बाद आसपास के वाहन चालकों और राहगीरों ने मदद की और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत कार्य शुरू कर दिया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पहली बार 2022 में बनी थीं विधायक
राजिंद्रपाल कौर छीना ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। वे महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को लेकर बेहद सक्रिय मानी जाती हैं। हादसे की खबर सुनते ही लुधियाना और उनके विधानसभा क्षेत्र में चिंता का माहौल बन गया है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन को जब्त कर तकनीकी जांच की जा रही है ताकि हादसे के असल कारणों का पता लगाया जा सके।