Public Updates ( काजल तिवारी ) -: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चौथे समन पर प्रवर्तन निदेशालय ED के सामने पेश नहीं हुए है | केजरीवाल का कहना है की ED को अपना जवाब भेज चूका हु | जिसमे उन्होंने लिखा है की ED का मकसद मुझे गिरफ्तार करना है ताकि मै रैलिया ना कर सकू | ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारियां न हो सके |
”आप” ने कहा ED ने लिखा की केजरीवाल आरोपी नहीं है तो वो समन और गिरफ्तरी क्यों ? जो भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते है उनके मामले बंद हो जाते है | हमने कोई भ्रष्ट चार नहीं किया है | हमारा कोई भी नेता बीजेपी में नहीं शामिल होगा |
आपको बता दे की पिछले 2 नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी को पूछताछ जे लिए समन ED भेज चुकी है | तीनो वार केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए.. और उन्होंने ने समन को गैरकानूनी करार दिया |
आपको बता दे की दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया और आप नेता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद है | ऐसे में अब यह अटकले लग रही है कि जांच एजेंसी मुख्यामंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी शिकंजा कस सकती है |