अमृतसर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब की पंथक राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। श्री अकाल तख्त की ओर से गठित कमेटी ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) में से एक नया राजनीतिक धड़ा बनाकर पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसका प्रधान नियुक्त किया है। यह फैसला अमृतसर के बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह गुरुद्वारे में हुए पंथक इकट्ठ में लिया गया।
इस नई कमेटी की चेयरपर्सन बीबी सतवंत कौर होंगी, जो धार्मिक मोर्चे की अगुवाई करेंगी, जबकि ज्ञानी हरप्रीत सिंह राजनीतिक मोर्चे को संभालेंगे। इस तरह, एक पंथक और एक सियासी धड़े का गठन किया गया है, जो अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) और SGPC के समानांतर काम करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस नए राजनीतिक संगठन की योजना है कि यह SAD के पुराने संविधान को अपनाकर चुनाव आयोग के समक्ष खुद को असली अकाली दल के रूप में पेश करेगा। इससे सुखबीर बादल के नेतृत्व वाले मौजूदा अकाली दल के सामने सीधी राजनीतिक चुनौती खड़ी हो सकती है।
हालांकि, अकाली दल (बादल) ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि धर्म और राजनीति को मिलाना संविधान के खिलाफ है और इससे पार्टी की मान्यता को खतरा हो सकता है।
यह घटनाक्रम पंजाब की राजनीति में दूरगामी प्रभाव डाल सकता है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए।