जालंधर (Public Updates TV): जालंधर के गांव गोरसिया में नशा तस्करों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के ठिकाने पर रेड की। रेड के दौरान आरोपी सनी सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सनी सिंह का साथी देविंदर सिंह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
Advertisement
वहीं, सनी सिंह और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ANTF की यह कार्रवाई नशा कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Advertisement