चंडीगढ़ (Public Updates TV): खडूर साहिब से सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने ऊपर लगे नशे के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए डोप टेस्ट कराने की पेशकश की है। अमृतपाल, जो फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, ने अपने वकील के माध्यम से यह संदेश दिया है।
वकील इमान सिंह खरा ने मंगलवार को कहा कि अमृतपाल किसी भी समय डोप टेस्ट कराने को तैयार हैं, लेकिन जो नेता उन पर नशे के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें भी टेस्ट करवाना चाहिए।
यह बयान उस समय आया है जब पंजाब पुलिस ने अजनाला कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में अमृतपाल के दो साथियों के बयानों का हवाला देते हुए दावा किया है कि अमृतपाल नशे का सेवन करते थे।
इनमें से एक सहयोगी भगवंत सिंह उर्फ प्रधान मंत्री बाजेके ने कथित तौर पर कहा था कि अमृतपाल नशे में लिप्त थे। हालांकि बाद में भगवंत सिंह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि पुलिस ने मारपीट और दबाव के तहत उनसे जबरन साइन करवाए।
इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है। अमृतपाल समर्थकों का कहना है कि यह सब सियासी साजिश है, जबकि विरोधी दल इसे गंभीर मामला बता रहे हैं।