चंडीगढ़/मोहाली (Public Updates TV): शिअद नेता और पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रहे बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।
आज मजीठिया की पिछली 14 दिन की हिरासत पूरी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने साफ किया कि अगली पेशी 14 अगस्त को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी।
इसके साथ ही मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर सुनवाई अब 6 अगस्त को होगी।
25 जून को हुई थी गिरफ्तारी
बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। इससे पहले 2021 में कांग्रेस सरकार के दौरान उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था।
अब मजीठिया 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे और उनकी अगली पेशी उसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।