जालंधर (Public Updates TV): शहर के एकता नगर इलाके में शनिवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक सिरफिरे युवक ने शादी से इंकार करने पर विधवा महिला सुखविंदर कौर और उसके दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
घटना रात करीब 3 बजे की है, जब आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। महिला और दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं।
परिजनों ने तुरंत उन्हें जालंधर सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद यह कहकर अमृतसर रेफर कर दिया गया कि इमरजेंसी वार्ड में जगह नहीं है।
इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिलता तो हालत इतनी न बिगड़ती।
पीड़ित महिला का पति कुछ साल पहले गुजर चुका है और वह बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी अक्सर सब्जी देने के बहाने घर आता था और महिला को परेशान करता था। शादी से इंकार के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।