ब्लॉक पुनर्गठन के बाद सभी डीसी को निर्देश जारी
चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब सरकार ने पंचायत और जिला परिषद चुनाव करवाने का फैसला लेते हुए तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये चुनाव 5 अक्टूबर 2025 तक संपन्न करवाए जाएंगे।
हाल ही में राज्य में ब्लॉकों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके बाद सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (DCs) को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा सके।
Advertisement
इस कदम का उद्देश्य स्थानीय निकायों की समय पर पुनर्स्थापना और गांव स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करना है। राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम और तारीखों की घोषणा करेगा।
Advertisement