चंडीगढ़ (Public Updates TV): जालंधर के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से तीन मरीजों की मौत के मामले में पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए चार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है।
सरकार ने शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राज कुमार, एसएमओ डॉ. सुरजीत सिंह और डॉ. सोनाक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं हाउस सर्जन डॉ. शमिंदर सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि यदि विस्तृत रिपोर्ट में इन अधिकारियों की गलती साबित होती है, तो उन्हें पूर्ण रूप से बर्खास्त किया जाएगा, और सरकारी सेवा से जुड़े सभी लाभ भी समाप्त कर दिए जाएंगे।
तीनों निलंबित डॉक्टरों से जवाब भी तलब किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई वास्तविक कमी नहीं थी, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह दुखद घटना घटी। सरकार इस मामले में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।