नई दिल्ली (Public Updates TV): संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 18 बैठकें होंगी और सरकार 15 से अधिक विधेयक पेश करने की तैयारी में है। स्वतंत्रता दिवस के चलते 13 और 14 अगस्त को कार्यवाही नहीं होगी।

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई सांसद संसद भवन पहुंच चुके हैं। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने संकेत दिए कि वह ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक सीजफायर, डोनाल्ड ट्रम्प के दावे और बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए, क्योंकि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
सरकार इस सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी और 7 लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी। पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में रखी जाएगी। 622 पन्नों का यह बिल 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट को पूरी तरह बदल देगा।