नकोदर में नया ड्राइविंग ट्रैक भी जल्द बनेगा, आवेदकों को मिलेगी राहत
जालंधर (Public Updates TV): पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सर्वर में आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते टोकन प्रणाली लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे आवेदकों को धूप में लंबी कतारों में खड़े रहने से निजात मिलेगी और वे प्रतीक्षालय में आराम से अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे।

मंत्री भगत ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अमनपाल सिंह के साथ ड्राइविंग ट्रैक का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सर्वर की समस्या के समाधान का कार्य जारी है, लेकिन टोकन सिस्टम से आवेदकों की व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सम्मानजनक होगी।
जालंधर का बोझ कम करेगा नकोदर का नया ट्रैक
भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से मंत्री ने घोषणा की कि नकोदर सब-डिवीजन में एक नया ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित किया जाएगा। यह ट्रैक नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और मलसियाँ के आवेदकों के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा रही है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
आवेदकों की सुविधा पर ज़ोर
मंत्री भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक सर्वर समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक प्रतीक्षालय में बैठने की समुचित व्यवस्था और पेयजल सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक पर जल्द ही नए डेटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी।
मौके पर मौजूद आवेदकों से बातचीत करते हुए भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ‘सरकार तुहाड़े द्वार’ जैसी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर बेहतर प्रशासन देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
🔹 जालंधर ड्राइविंग ट्रैक पर टोकन सिस्टम जल्द होगा लागू
🔹 नकोदर में नया ट्रैक बनाए जाने की तैयारी शुरू
🔹 आवेदकों की सुविधा के लिए बैठने और पानी की व्यवस्था के निर्देश

