अमृतसर (Public Updates TV): पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को भेजी गई एक ईमेल के जरिए दी गई। मेल में दावा किया गया कि मंदिर परिसर में पाइपों के जरिए RDX विस्फोटक भरकर धमाके किए जाएंगे।
हालांकि, सुरक्षा कारणों से ईमेल की सामग्री सार्वजनिक नहीं की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और बम स्क्वायड को मौके पर तैनात किया गया है। इसके अलावा BSF, पुलिस कमांडो और डॉग स्क्वायड भी तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
यह धमकी सोमवार और मंगलवार को भी SGPC को ईमेल द्वारा भेजी गई थी।
SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कही ये 3 अहम बातें
1. डर फैलाने की साजिश: प्रताप सिंह ने कहा कि यह धमकी कुछ शरारती तत्वों द्वारा दी गई है, जिनका मकसद समाज में डर पैदा करना है। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग सिर्फ गोल्डन टेंपल ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के स्थलों को निशाना बनाने की बात करते हैं। इनका कोई धर्म नहीं होता।”
2. सरकार सख्त कार्रवाई करे: उन्होंने अपील की कि सरकार ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दे। “यह गुरुओं का घर है, यहां ऐसा सोचना भी पाप है। संगत पूरी श्रद्धा से आ रही है और कीर्तन में भाग ले रही है,” उन्होंने कहा।
3. एकता को तोड़ने की कोशिश: प्रताप सिंह ने इसे समाज की शांति और एकता को खंडित करने की साजिश बताया। “गोल्डन टेंपल वह स्थान है जहां हर धर्म के लोग आकर नतमस्तक होते हैं। ऐसे कृत्य हमारी सांप्रदायिक एकता को तोड़ने की कोशिश हैं।”
पुलिस जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं।