जालंधर (Public Updates TV): जालंधर जिले में स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण सड़कों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने ‘पंजाब सड़क सफाई मिशन’ के तहत 10-10 किलोमीटर की 51 सड़कों को गोद लिया है। इस पहल का लक्ष्य न केवल सड़कों की साफ-सफाई को बनाए रखना है, बल्कि उनके समग्र सुधार को भी सुनिश्चित करना है।
डिप्टी कमिश्नर ने खुद ली जालंधर-फगवाड़ा रोड की जिम्मेदारी
इस पहल के पहले चरण में कुल 500 किलोमीटर सड़क हिस्से को अपनाया गया है। डॉ. अग्रवाल ने जालंधर-फगवाड़ा सड़क (जालंधर की सीमा तक) को गोद लेकर इसकी निगरानी और देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं ली है। वे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, इंजीनियरिंग खामियों की मरम्मत, नगर निगम और एनएचएआई के माध्यम से नियमित सफाई व रख-रखाव जैसे कार्यों को प्राथमिकता से करवाएंगे।
हर अधिकारी को मिली 10 किमी सड़क की ज़िम्मेदारी
इस मिशन के तहत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 10 किलोमीटर तक के सड़क हिस्से की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सड़क की निगरानी, potholes की मरम्मत, फुटपाथ की देखभाल, स्ट्रीट लाइट्स की कार्यशीलता और कचरा प्रबंधन जैसे कार्यों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री के स्वच्छता विजन से प्रेरित पहल
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उस विजन से प्रेरित है, जिसमें पंजाब को देश के सबसे स्वच्छ राज्यों में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी न केवल सड़कों की देखरेख करेंगे, बल्कि बार-बार आने वाली समस्याओं के मूल कारणों की पहचान कर स्थायी समाधान भी सुझाएंगे।
जवाबदेही तय कर बेहतर परिणाम की ओर अग्रसर
डिप्टी कमिश्नर ने ज़ोर देकर कहा कि इस मिशन से अधिकारियों की सीधी जवाबदेही तय होगी, जिससे लोगों की सुविधा बढ़ेगी और सड़क बुनियादी ढाँचे में ठोस सुधार होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने हिस्से की सड़कों पर सक्रिय निगरानी और नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने की अपील की।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी मुकीलन आर., क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव बलबीर राज सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नवदीप भोगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।