धार्मिक स्थल के बाहर हुई झड़प, पुलिस ने शुरू की छापेमारी
जालंधर (Public Updates TV): आम आदमी पार्टी के नेता निखिल अरोड़ा से मारपीट के आरोप में थाना नंबर 2 की पुलिस ने पार्षद गुरविंदर सिंह उर्फ बंटी नीलकंठ और उनके साथी हर्ष शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निखिल अरोड़ा ने शिकायत में बताया कि वह श्री महालक्ष्मी मंदिर के पार्किंग क्षेत्र में एक धार्मिक रस्म के दौरान मौजूद थे, तभी पार्षद बंटी और उनके साथी हर्ष शर्मा ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए IPC की धारा 115(2), 126(2), 351(2), 304(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थल के पास हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

