गुरुग्राम/हरियाणा (Public Updates TV): गुरुग्राम के सेक्टर 57 में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका के पिता दीपक यादव पेशे से बिल्डर हैं। वारदात के वक्त दोनों घर में अकेले थे।
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो राधिका खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी और पिता पास ही बैठे थे। पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से ही दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह बेटी के लगातार सोशल मीडिया रील बनाने और टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था।
बताया जा रहा है कि राधिका ने तीन महीने पहले कंधे की चोट के कारण पेशेवर टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद उसने खुद की टेनिस अकादमी शुरू की और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी।
दीपक को यह सब पसंद नहीं था, क्योंकि पड़ोसी बेटी की लाइफस्टाइल और कमाई को लेकर उसे ताने मारते थे। इसी बात को लेकर पिछले 15 दिनों से पिता-पुत्री के बीच लगातार बहस हो रही थी।
टेनिस में देश का नाम रोशन कर चुकी थी राधिका
राधिका यादव भारत की शीर्ष 200 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल थीं। अंतरराष्ट्रीय युगल रैंकिंग में वह 113वें स्थान पर थीं और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत चुकी थीं। चोट के बाद उन्होंने खेल से दूरी बनाई, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया के जरिए फिर सक्रिय हो गई थीं।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दुखद घटना ने समाज में महिला स्वतंत्रता, सोशल मीडिया की भूमिका और पारिवारिक दबाव जैसे मुद्दों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।