हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र, तीव्रता 4.4 मापी गई
नई दिल्ली (Public Updates TV): गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर (NCR) क्षेत्र में भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। झटके इतने तेज़ थे कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में लोगों ने इमारतों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ लगाई।
10 सेकेंड तक महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके करीब 10 सेकेंड तक महसूस किए गए। इससे हरियाणा के जींद, बहादुरगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
6 महीनों में तीसरी बार हिली दिल्ली-NCR
दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप पिछले 6 महीनों में तीसरी बार आया है। इससे पहले 17 फरवरी और 19 अप्रैल को भी इसी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।
भूकंप के दौरान क्या करें, क्या न करें
विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप के समय घबराने के बजाय तुरंत किसी खुले स्थान पर जाना चाहिए या मजबूत टेबल के नीचे छिपकर सिर को ढकना चाहिए। लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और खिड़कियों व शीशों से दूर रहना चाहिए।