Public Updates ( काजल तिवारी ) -: शहर में मेयर और लोकसभा चुनावो से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 6 जनवरी को चंडीगढ़ आएंगे। वह सेक्टर-33 स्थित पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस महीने होने वाले मेयर चुनाव के मद्देनजर नड्डा के आने पर काफी चर्चा हो रही है।
वहीं नड्डा के आने से कुछ घंटे पहले बीजेपी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितिंदर पाल मल्होत्रा ने पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद चंडीगढ़ बीजेपी की कोर कमेटी की घोषणा की।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मल्होत्रा के अलावा सांसद किरण खेर, पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, अरुण सूद, मेयर अनूप गुप्ता, उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी, महासचिव हुकम चंद और अमित जिंदल शामिल हैं।