सुबह-सवेरे कहर बनकर टूटी मौत, मलबे में दबे पूरे परिवार को मोहल्ला निवासियों ने निकाला बाहर
होशियारपुर (टांडा) (Public Updates TV): होशियारपुर के टांडा कस्बे के मोहल्ला आईयापुर में बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे एक दो मंजिला मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि पूरा परिवार मलबे में दब गया।
मृतकों की पहचान शंकर मंडल और उसकी दो बेटियों शिवानी और पूजा के रूप में हुई है। शंकर मंडल एक प्रवासी मजदूर था, जो अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ इसी मकान में रहता था। हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे।
स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाकर परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक शंकर मंडल और दो बेटियों की मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को तुरंत टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की है।