जालंधर (Public Updates TV): सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा से जुड़ी करप्शन केस में एक अहम अपडेट सामने आई है। लगभग एक महीने से नाभा जेल में बंद रमन अरोड़ा ने अब कोर्ट में नियमित जमानत (रेगुलर बेल) के लिए याचिका दायर की है।
सूत्रों के अनुसार, अरोड़ा ने हाल ही में अपनी बीमारी और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते इलाज के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्हें पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी आधार पर अब उनके वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की है।
इससे पहले करप्शन केस में फंसे राजन अरोड़ा और विधायक के समधी ने भी अग्रिम जमानत (एंटीसिपेटरी बेल) के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जो फिलहाल लंबित है।
जानकारी के अनुसार, रमन अरोड़ा पर घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते उन्हें पिछले महीने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट उनके नियमित जमानत पर फैसला सुना सकता है।
फिलहाल अदालत द्वारा याचिका पर सुनवाई की तारीख तय की जा रही है।