मोहाली (Public Updates TV): पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को आज मोहाली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिक्रम सिंह मजीठिया की कोर्ट पेशी के दौरान पहुंचे थे। मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सुखबीर बादल जैसे ही कोर्ट की तरफ बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से तेज बहस हुई, जिसके बाद अकाली समर्थक उग्र हो गए। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।
राज्य के अन्य जिलों से मोहाली पहुंचने की कोशिश कर रहे कई अकाली नेताओं और समर्थकों को भी पुलिस ने अग्रिम हिरासत में ले लिया है, जिससे माहौल और ज्यादा गरम हो गया है।
पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड तैनात
हालात को देखते हुए मोहाली कोर्ट परिसर के आसपास भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
मजीठिया पर 540 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप
पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस टीम ने उनके अमृतसर स्थित घर से गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उनके पास आय से 540 करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति है। विजिलेंस ने मजीठिया का 7 दिन का रिमांड लिया था, जो आज खत्म हो गया है। टीम ने अदालत से रिमांड बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि उनका कहना है कि मजीठिया पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे।
सुखबीर बोले – केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है
पुलिस कार्रवाई के विरोध में सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। केजरीवाल सरकार ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है और विरोध की हर आवाज को दबाया जा रहा है।”
फिलहाल कोर्ट में मजीठिया की पेशी जारी है और माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है।